ACB Rajasthan news
भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान एसीबी (ACB) की मुहिम लगातार जारी है। ताजा मामले में ACB भीलवाड़ा-प्रथम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुरा तहसील में तैनात पटवारी बबलू धोबी को ₹1500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ACB मुख्यालय के निर्देश एवं अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में की गई।
जानकारी के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम लसाड़िया स्थित खसरा नंबर 291, 414 एवं 535 (कुल 6 बीघा भूमि) का इन्तकाल अपने परिजनों के नाम करवाने के लिए जब वह 22 अप्रैल 2025 को पटवारी बबलू धोबी से मिला, तो पटवारी ने दस्तावेज़ ऑनलाइन करने और आगे की प्रक्रिया में मदद के एवज में ₹2000 की रिश्वत मांगी थी।
ACB ने शिकायत की पुष्टि के लिए उसी दिन सत्यापन कार्रवाई की, जिसमें आरोपी ने ₹500 रिश्वत लेते हुए स्वीकार भी की। इसके बाद आज 30 मई को ACB ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया और शेष ₹1500 की रिश्वत तहसील कार्यालय शाहपुरा में लेते हुए आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की राशि आरोपी की पैंट की जेब से बरामद की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच ACB के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में जारी है।