Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बस और जीप की टकर से एक ही परिवार के 4 जानो की हुई मौत…
Image

बस और जीप की टकर से एक ही परिवार के 4 जानो की हुई मौत…

RASHTRA DEEP NEWS

जोधपुर। बस और जीप की टकर में 4 बुजुर्गों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी की उम्र 60 से 70 के बीच है। ये लोग परिचित डॉक्टर के रिटायरमेंट कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी एक ही परिवार के थे। हादसा जोधपुर के बोरानाडा इलाके में शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ।

हादसे में दयाराम पुत्र लक्ष्मणराम (65), नवलाराम पुत्र भीखाराम (70), दलाराम पुत्र भीखाराम (65) और त्रिलोकराम पुत्र गणेशराम (68) की मौत हो गई। सभी लोग बासनी थाना इलाके के सिलावटा गांव के रहने वाले थे। नवलाराम और दलाराम सगे भाई थे, जबकि त्रिलोकराम इनके चचेरे भाई थे।

एसीपी जयप्रकाश अटल के मुताबिक, शाम 4 बजे कंट्रोल रूम को जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर बोरनाडा इलाके में जीप और बस की भिड़ंत की सूचना मिली थी। हादसे के दौरान जीप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 4 घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया। डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल भूराराम को गंभीर हालत में एम्स में 3 इलाज चल रहा है। यह पूरा परिवार मेडिकल कारोबार से जुड़ा है।

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने कहा, कि अभी तक 4 लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति की हालत बेहद चिंताजनक है, उनका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद घायलों के परिजन और रिश्तेदार मथुरादास माथुर हॉस्पिटल पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *