RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी फोटो पर माला पहनाकर व दीप प्रज्ज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विद्यार्थियों को गांधी व शास्त्री के जीवन परिचय बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद ने बताया की साथ ही विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति अभिरुचि एवं पठन कौशल विकसित करने हेतु चल रहे राज्यव्यापी कार्यक्रम प्रखर राजस्थान के अंतिम दिवस पर शाला में निपुण मेले में निशाना लगाना, म्यूजिकल चेयर,देखो और बताओ,एवीएल किट आधारित पहेली, नींबू दौड़,लटकन जलेबी, बॉल डालो सिक्का निकालो व मानसिक/ बौद्धिक विकास आधारित गतिविधियों में खेल, हल करो और आगे बढ़ो, वर्ग पहेली, सुनकर जानो, डिजिटल गेम व सृजनात्मक विकास आधारित गतिविधियों में मिट्टी / क्ले से खिलौने बनाना,पेंटिग करवाना व भाषाई विकास आधारित गतिविधियों में कहानी सुनाना, कहानी बनाना,कविता सुनाना,संस्मरण सुनाना सहित सामाजिक विकास आधारित गतिविधियों फैमिली ट्री,रिश्ते नाते पट्टिका मिलान कराना, अपने अभिभावक,भाई-बहिन के साथ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

जिसमे मेधावी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सीमा मैथिल,उप प्राचार्य हरिकिशन मेघवाल,विनोद कुमार,उर्मिला,कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद,रचना सारण,धर्मपाल,संतोष कुमार,जयसिंह राठौड़,अब्दुल समद पंवार,रीना प्रजापत,भजन लाल, हरि प्रकाश,विनय गोयल,भंवर सिंह,भंवर लाल आदि उपस्थित रहे।