RASHTRADEEP NEWS
गोविंदा को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लग गई है। दरअसल, गोविंदा आज सुबह 4.30 बजे अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी गोविंदा के लाइसेंसी बंदूक से मिस फायर हो गया है, जिसमें गोविंदा का पैर में गोली लगी है।
पुलिस के मुताबिक गोविंदा खतरे के बाहर हैं। एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस वक्त वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, गोविंदा घर पर अकेले थे। वह बाहर जान की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे। तभी अचानक गलती से गोली चल गई और वो जख्मी हो गए।