Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • विवाद बढ़ता देख, आद‍िपुरुष के निर्माताओं ने बदला विवादित डायलॉग…
Image

विवाद बढ़ता देख, आद‍िपुरुष के निर्माताओं ने बदला विवादित डायलॉग…

RASHTRA DEEP NEWS। ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से लगातार विवादों में घिरी हुई है। पहले वीएफएक्स और किरदारों के कपड़ों-लुक्स को लेकर खूब बवाल मचा था। वहीं, रिलीज होने के बाद लोगों ने इसके डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताई। फिल्म के डायलॉग ‘कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की…’ पर बवाल मचता देख मेकर्स ने अब इसे बदल दिया है। तो आइए जानते हैं अब मेकर्स ने इसके डायलॉग में क्या बदलाव किया है।

‘आदिपुरुष’ में पहले यह डायलॉग था, ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की।

अब बदलाव के यह ‘बाप’ की जगह ‘लंका’ शब्द का इस्तेमाल किया है और अब डायलॉग हो गया है, ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका ही।

डायरेक्टर ओम राउत, को राइटर मनोज मुंतशिर और प्रोड्यूसर टी-सीरीज और यूवी क्रिएशंस ने वादा किया था, कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ विवादास्पद डायलॉग्स को बदल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *