RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के लूनकरणसर कस्बे के आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला लूनकरणसर में 15 फरवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। विद्यालय की शारीरिक टीम ने छात्र लोकेश बिश्नोई की अगुवाई में बाकी बच्चों को समस्त 12 आसन करवाकर राजस्थान के इस कीर्तिमान में अपना योगदान दिया। शाला के शिक्षक मोहित बगड़िया ने बताया कि 15 फरवरी को स्थापित इस ऐतिहासिक कीर्तिमान में विद्यालय में सैंकड़ों बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों ने इसमें भाग लेकर राज्य सरकार के आदेश की अनुपालना की।
WhatsApp Group Join Now