RASHTRA DEEP NEWS। भारत में फ़िल्म आदिपुरुष पर विवाद के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने सभी भारतीय फ़िल्मों पर रोक लगाने की घोषणा की है.नेपाल के लोगों में फ़िल्म में सीता को लेकर फ़िल्माये गए एक सीन को लेकर आक्रोश है। नेपाल के मेयर बालेन शाह ने फ़िल्म के निर्माताओं को तीन दिन के भीतर फ़िल्म में सुधार करने की चेतावनी दी थी। ये समय बीत जाने के बाद काठमांडू में भारतीय फ़िल्मों पर रोक लगा दी गई है। 18 जून को मेयर बालेन शाह ने काठमांडू के सभी सिनेमाघरों को फ़िल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग रोकने का आदेश दिया है। फ़िल्म के एक डायलॉग में सीता को भारत मां की बेटी कहा गया है.बालेन शाह ने फ़िल्म के इस डायलॉग को भ्रामक कहा है। माना जाता है किसीता जनकपुर के राजा जनक की बेटी थीं। फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर सिर्फ़ नेपाल में ही विवाद नहीं हो रहा है। भारत में भी फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग उठ रही है, दर्शकों और हिंदू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फ़िल्म में आपत्तिजनक डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है।