RASHTRA DEEP NEWS
बीकानेर के पूगल में 10 व 11 जुलाई को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि यह अभियान पूगल के बाजार व चौराहे पर चलेगा। जिसमें दुकानों के आगे आ रखी है उनका अतिक्रमण हटाये जाएंगे। वहीं, प्रशासन की ओर से नौ जुलाई तक दुकानदारों व अन्य जहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा उन लोगों को नोटिस देकर अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने का भी बोल दिया गया है। इसके बावजूद अगर किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो फिर प्रशासन अपने स्तर पर उसे हटाने का काम करेगा।