Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में, धरना स्थगित…
Image

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में, धरना स्थगित…


Devi Singh Bhati Bikaner

बीकानेर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उत्पन्न भीषण पेयजल संकट को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा 08 मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

दिनांक 05 मई को मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, जलदाय, विद्युत तथा इंद्रा गांधी नहर परियोजना के अधिकारियों को पत्र लिखते हुए भाटी ने हालात की गंभीरता से अवगत कराते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की थी।इसके पश्चात आज 06 मई को सर्किट हाउस, बीकानेर में आयोजित महत्वपूर्ण वार्ता में जिला कलेक्टर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों और पूर्व मंत्री भाटी के बीच सार्थक संवाद हुआ। इस दौरान सभी मांगों पर सहमति बन गई। प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने और पूर्ण व्यवस्थाएं बहाल करने की जिम्मेदारी ली है।

बैठक के दौरान बिजली आपूर्ति और इंदिरा गांधी नहर परियोजना से संबंधित मुद्दों पर भी सकारात्मक सहमति बनी। अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान के आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने 08 मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *