RASHTRADEEP NEWS
महाकुंभ मेला को लेकर खतरा मंडरा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में महाकुंभ में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर है।
नसर पठान नाम के व्यक्ति ने इस पोस्ट करते हुए लिखा,ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। अल्लाह इज ग्रेट। यह पोस्ट 31 दिसंबर को विपिन गौर नामक व्यक्ति द्वारा यूपी पुलिस के डायल-112 को टैग करते हुए री-ट्वीट किया गया था। इस धमकी के बाद पुलिस ने अलर्ट हो गई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया। अभी पुलिस इस पोस्ट लिखने वाले की गिरफ्तारी करने में लगी हुई है।
यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी गई है। इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह पन्नू ने भी महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें लगभग 50 करोड़ लोगों की भागीदारी की उम्मीद है। इस धमकी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।