Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एक्शन, DEO पर बड़ी कार्रवाई…
Image

शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एक्शन, DEO पर बड़ी कार्रवाई…

Rajasthan education department suspension

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में लंबे समय से कार्यरत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) राकेश कुमार ढल्ला को सरकार ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय बीकानेर से बदलकर झालावाड़ कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया (डीपीसी) में लापरवाही को लेकर की गई है। उल्लेखनीय है कि राकेश ढल्ला ही पदोन्नति मामलों को संभालते रहे हैं, लेकिन हाल ही में रिव्यू डीपीसी समय पर नहीं होने के चलते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नाराजगी जताई थी। माना जा रहा है कि इसी कारण राज्य सरकार ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ढल्ला का तबादला बीकानेर से जोधपुर किया गया था, लेकिन तबादले के बाद वे विदेश चले गए। अब सरकार द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है और निलंबन काल में मुख्यालय झालावाड़ निर्धारित किया गया है। हालांकि, जब इस विषय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने निलंबन आदेश की जानकारी होने से इनकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *