Bikaner Breaking
  • Home
  • Education
  • 1जून से शुरू होगा राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन, ऐसे करे आवेदन…
Image

1जून से शुरू होगा राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन, ऐसे करे आवेदन…

RASHTRADEEP NEWS

प्रोफेसर अल्पना कटेजा, राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति
राजस्थान की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन (UG) कोर्सेज में 7000 से ज्यादा सीटों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने जा रही है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर 10 जून रात 12 बजे तक 12वीं की परसेंटेज के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा 15 जून को 100% सीटों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। इसके आधार पर बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स,ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए जैसे अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एक साथ 100% सीटों पर स्टूडेंट्स को महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में में एडमिशन दिया जाएगा। इसके बाद 1 जुलाई से सभी कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधि (पढ़ाई) की शुरुआत होगी

राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने बताया कि राजस्थान में आरबीसी और सीबीएसई 12th के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। ऐसे में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी में 1 जून से 10 जून तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके बाद 15 जून को 100% सीटों के लिए एक साथ कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा

परसेंटेज के आधार पर होगा एडमिशन: कुलपति कटेजा ने कहा कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस बार परसेंटाइल फॉर्मूले की जगह परसेंटेज के आधार पर स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा। क्योंकि पिछले कुछ सालों में राजस्थान यूनिवर्सिटी में परसेंटाइल फॉर्मूले के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, लेकिन इस प्रक्रिया से भी किसी एक बोर्ड के स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा था। जबकि परसेंटेज प्रक्रिया से दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स को नुकसान हो सकता है।

ऐसे में मंथन और चिंतन के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा परसेंटेज के आधार पर एडमिशन करने का फैसला किया गया है। कटेजा ने कहा कि पिछले साल राजस्थान यूनिवर्सिटी में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो गई थी। ऐसे में इस बार एडमिशन की पूरी प्रक्रिया नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत की जाएगी। वहीं यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सेमेस्टर सिस्टम से गुजरना होगा

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट: जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं मार्कशीट, स्थानांतरण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *