Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • एनएसपी के बाद इस कॉलेज की कार्यकारिणी जुड़ी एबीवीपी से
Image

एनएसपी के बाद इस कॉलेज की कार्यकारिणी जुड़ी एबीवीपी से

शहरी परकोटे में स्थित एनएसपी कॉलेज के बाद अब वेटनरी कॉलेज की कार्यकारिणी ने भी आज एबीवीपी को जॉइन कर लिया है। इस सम्बंध में एबीवीपी के मोहित जाजड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रवाद के विचारों से प्रेरित होकर आज वेटेनरी विश्वविद्यालय व कॉलेज की छात्रसंघ कार्यकारिणी ने परिषद का दामन थामा है। जिसमें विश्वविद्यालय कार्यकारिणी से जयंत बिश्नोई (छात्रसंघ अध्यक्ष), चेतन राम चौहान (छात्रसंघ उपाध्यक्ष), विजय कुमार(छात्रसंघ महासचिव), आरिफ़ उस्मानी (छात्रसंघ संयुक्त सचिव) एवम् कॉलेज छात्रसंघ कार्यकारिणी से वीरेंद्र सिंह (छात्रसंघ अध्यक्ष), अभिषेक मीणा (छात्रसंघ उपाध्यक्ष), तरुण पारीक (छात्रसंघ महासचिव), निहाल सिंह गुर्जर (संयुक्त सचिव/कोषाध्यक्ष) ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान पूनम शेखावत, रवींद्र सिंह, मोहित जाजड़ा, गोपाल व्यास, शुभम आचार्य, श्याम सिंह बिका आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । बता दे कि बीते दिनों ही शहरी पराकोटे में स्थित एनएसपी कॉलेज की कार्यकारिणी ने भी एबीवीपी का दामन थाम लिया था। जिनमें छात्रसंघ अध्यक्ष कृतिका पारीक सहित पुरा पैनल शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *