Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सीजफायर के बाद बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य, बाजारों में लौटी रौनक…
Image

सीजफायर के बाद बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य, बाजारों में लौटी रौनक…


Bharat Pakistan War

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनातनी के बावजूद अब सीमावर्ती इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर जैसे बॉर्डर जिलों में बाजारों में फिर से चहल-पहल लौट आई है। आम दिनों की तरह लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं और जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है।

रेलवे ने भी युद्ध जैसे हालात के मद्देनज़र जो 16 ट्रेनों को पूरी तरह और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया था। अब उन्हें बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।

हालांकि, सीजफायर के बावजूद शनिवार देर रात तक पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी रहे। जैसलमेर में आधी रात तक रह-रहकर धमाकों की आवाजें सुनी गईं। जिससे लोग सहमे रहे। रविवार सुबह जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और कुछ जंग लगे कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं बाड़मेर में भी तड़के एक संदिग्ध वस्तु धमाके के साथ आसमान से गिरी, जिसे सेना ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

सीमावर्ती इलाकों में सामान्य स्थिति लौट रही है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से जारी ड्रोन गतिविधियों ने खतरे की घंटी बजा दी है। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *