RASHTRADEEP NEWS
पक्षियों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बर्ड फेस्टिवल के तहत वन विभाग ने नवाचार शुरू किया है। इसके तहत 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बर्ड पार्क का भ्रमण निशुल्क रहेगा। यह छूट बुधवार से लागू होगी, जो बर्ड फेस्टिवल की समाप्ति तक जारी रहेगी। यानी पूरे 12 दिन तक स्कूली विद्यार्थी बर्ड पार्क में निशुल्क घूम सकेंगे। इस दौरान यहां मौजूद वनकर्मी विद्यार्थियों को पक्षी प्रजातियों के बारे में जानकारियां देंगे।
उपवन संरक्षक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि, पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण में नई पीढ़ी का योगदान हो, इसके लिए विद्यार्थियों को उनके बारे में जानकारी होना चाहिए। इसी उद्देश्य से अभी से उनके लिए बर्ड पार्क का भ्रमण निशुल्क किया जा रहा है। बर्ड पार्क में मौजूद पक्षी प्रजातियों के बारे में जानकार उनमें पक्षियों के प्रति रूचि बढ़ती है तो वे आगामी 16 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले बर्ड फेस्टिवल की विभिन्न गतिविधियों में भी भाग ले सकेंगे। बर्ड पार्क में तैनात स्टाफ को इसके लिए विशेष रूप से निर्देश जारी किए गए हैं कि वे विद्यार्थियों को पक्षियों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं।