Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • ट्रैक्टर के बाद अब ऊंट पर बैठकर लोकसभा जायेंगे राजस्थान के ये सांसद…
Image

ट्रैक्टर के बाद अब ऊंट पर बैठकर लोकसभा जायेंगे राजस्थान के ये सांसद…

RASHTRADEEP NEWS

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज 24 जून को शुरू हो गया है। संसद में आज सांसद अपने अलहदा रंग में नजर आए। राजस्थान में सीकर से सांसद अमराराम ट्रैक्टर पर बैठकर संसद जा पहुंचे। उस पर उनका तुर्रा था कि सरकार ने किसान आंदोलन के समय 13 महीने तक राजधानी में ट्रैक्टर घुसने नहीं दिया। यह उसका जवाब है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार रोत ने भी ऐलान किया कि आदिवासी पहचान और राजस्थान की शान ऊट पर बैठकर कल सुबह 10.30 बजे संसद पहुंचूंगा। राजकुमार रोत ने कहा दोपहर करीब 1-2 बजे के मध्य 18वी लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करूंगा। जोहार उलगुलान!

राजस्थानी सांसदों का देसी अंदाज

सीकर से सांसद अमराराम अपने देसी राजस्थानी अंदाज में धोती और चोला में दिखे। दिल्ली राजस्थान हाऊस से ट्रैक्टर पर सवार होकर संसद पहुंचे। बाड़मेर लोकसभा सांसद उम्मेदाराम ने संसद भवन की सीढ़ियों को नमन किया। इसके बाद भवन में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *