RASHTRADEEP NEWS
जम्मू कश्मीर में तैनात बीकानेर के जवान रामस्वरूप कसवां को न्याय दिलाने के लिए पीछले पांच दिनों से बीकानेर का NH 11 पर परिजन व ग्राम वासी धरना पर बैठे थे। परिजनो और ग्रामीणों की मांग थी कि रामस्वरुप को शहादत को सम्मान मिले। इस मुद्दों को लेकर कल सहमति बन चुकी थी, परन्तु गार्ड आफ आनर के साथ अंतिम संस्कार होने की मांग पर वार्ता विफल हो गई।
जिसके चलते बीकानेर प्रशासन ने धरने को समाप्त करने के लिए, आज जवान रामस्वरूप कस्वा के परिवार और ग्रामीणों की सभी मांगों पर सहमति बना ली है। जिला कलेक्टर नम्रता, एसपी कवींद्र सागर धरने पर पहुंच कर m सैनिक सम्मान के साथ अंतेष्टी करने की मांग मान ली गई है। साथ ही बताया जा रहा है की, आधे घंटे बाद शहीद की पार्थिव देह देशनोक के रास्ते सीधे पांचू गांव ले जाया जएगा। बता दे, कल नागोर सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने का समर्थन करने बीकानेर आए थे। उन्होंने बीकानेर जिला प्रशासन वार्ता भी करी और सोमवार को कलेक्ट्रेट के घेराव की चेतावनी दी थी।
इस दौरान वार्ता में नोखा विधायक सुशीला डूडी, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, महेंद्र गहलोत, जिला महासचिव तोलाराम सियाग, मंगलाराम केडली, प्रदेश मंत्री आरएलपी विजयपाल बेनीवाल, अतुल डूडी आदि उपस्थिति रहे।