RASHTRADEEP NEWS
प्रदेश में कृषि मंडी कारोबार ठप होगा। 1 से 4 दिसम्बर तक राज्य की कृषि मंडियां बंद रहेगी। बंद में दाल, आटा, चावल, तेल मिल, मसाला उद्योग भी शामिल है। प्रदेश की सभी 247 मंडियां बंद रहेंगी।
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने बंद का आह्वान किया। कृषक कल्याण फीस 1 दिसम्बर से एक फीसदी करने, राज्य के बाहर से आने वाले माल पर मण्डी सेस की वसूली, नई मिलों की तर्ज पर पुरानी मिलों में रिप्स छूट नहीं देने का कारोबारी विरोध कर रहे है। चार दिन की हड़ताल के बाद 4 दिसम्बर को पुन: आमसभा में अगला फैसला होगा। इस दौरान कोई भी व्यापारी लोडिंग नहीं करेंगे, किसी भी तरह के माल की खरीद बिक्री नहीं करेंगे। साथ ही अपने-अपने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा।