Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • संतों से मिले कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, कलक्टर-SP को दिए ये निर्देश…
Image

संतों से मिले कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, कलक्टर-SP को दिए ये निर्देश…

RASHTRADEEP NEWS

सर्किट हाउस रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में गत दिनों संतों को बेहाशी की नशीली दवा सुंघाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में शुक्रवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाईमाधोपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर का मौका मुआयना किया और हालात का जायजा लिया।

डॉ. मीणा ने पिछले दिनों मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी ली। गौरतलब है कि गत दिनों पंचमुखी बालाजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने रात को दो संतों को बेहोशी की दवा सुंघाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान निजी अस्पताल में भर्ती संत विष्णुदास से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। एक संत का अभी भी सेविका अस्पताल में इलाज जारी है। इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को बजरंग दल व विहिप ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पंचमुखी मंदिर में जानकारी लेने के बाद सर्किट हाउस के पास स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां घायल संत विष्णुदास की कुशलक्षेम पूछी और पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान कृषि मंत्री ने निजी अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता से उपचार करने के निर्देश दिए। इसके बाद किरोड़ीलाल मीणा जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कलक्टर खुशाल सिंह और एसपी ममता गुप्ता से कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वार्ता की। साथ ही मंदिर में हुई चोरी की वारदात का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *