RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। 22 मई की शाम से नया सिस्टम बन रहा है। राजस्थान के आधे हिस्से में थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इस दौरान मौसम विभाग ने आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ नागौर के जायल में बारिश हुई। वहीं, उदयपुर के मावली में 8MM बरतास हुई है। हालांकि, राजस्थान में आज रविवार को भी गर्मी का दौर बना रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में कल की तरह आज की गर्मी का असर तेज बना रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, जैसलमेर एरिया में दिन में हीटवेव चलने की आशंका है।
22 मई की शाम से एक नया सिस्टम विकसित होगा। इसके असर से अगले 2 दिन तक राज्य के आधे हिस्से में बादल गर्जन व बिजली चमकने के साथ बारिश और आंधी चल सकती है। इसके चलते तेज गर्मी और हीटवेव से राहत मिलने लगेगी। राजस्थान के आधे हिस्सों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी। राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 23 से 25 मई के बीच आंधी बारिश का दौर चल सकता है।
वेदर एक्सपर्ट्स के मुताबिक पंजाब पाकिस्तान के ऊपर एक नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। उससे एक बड़ी ट्रफ लाइन बनेगी। इसके कारण राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के जिलों में मौसम बदलेगा । वहां हल्की बारिश होगी। राजस्थान में इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा बीकानेर, जयपुर संभाग में देखने को मिलेगा।
आंधी बारिश से 6 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे वहीं, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी एक या दो दिन इस सिस्टम के असर से बारिश आंधी हो सकती है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और अलवर का एरिया रह सकता है।