Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • जबरन नमाज पढ़वाने का आरोप, 155 हिंदू छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत…
Image

जबरन नमाज पढ़वाने का आरोप, 155 हिंदू छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत…


Bharat News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस कैंप में बड़ा विवाद सामने आया है। कोटा ब्लॉक के शिवतराई में आयोजित सात दिवसीय कैंप में भाग ले रहे 155 हिंदू छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन नमाज पढ़वाई गई। छात्रों ने कोनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका दावा है कि 31 मार्च को ईद के दिन चार मुस्लिम छात्रों को मंच पर नमाज पढ़ने के लिए बुलाया गया और बाकी सभी छात्रों को उसे दोहराने के लिए मजबूर किया गया। विरोध करने पर एनएसएस सर्टिफिकेट न देने और कार्रवाई की धमकी भी दी गई।

इस गंभीर मामले में विश्वविद्यालय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है। वहीं, बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि जांच में तथ्य सामने आने पर उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *