Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत…
Image

अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत…

RASHTRADEEP NEWS

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, जिसमें अब उनको हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जहां खुद एक्टर ने शिरकत की थी। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। उसी मामले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को पहले गिरफ्तार किया गया था।

अल्लू अर्जुन के वकीलों ने दिया शाहरुख खान केस का उदाहरण

अल्लू अर्जुन के वकीलों ने यह साबित करने के लिए कि एक्टर इस भगदड़ के जिम्मेदार नहीं, उन्होंने कोर्ट शाहरुख खान के पुराने केस का उदाहरण दिया। वकीलों ने कहा कि ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ में शाहरुख के फैन की मौत हो गई थी, लेकिन गुजरात हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *