Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • उच्च शिक्षा के साथ हुनरमंद होना भी जरूरी: पंकज ओझा…
Image

उच्च शिक्षा के साथ हुनरमंद होना भी जरूरी: पंकज ओझा…

RASHTRADEEP NEWS

स्वतंत्रता सेनानी गुट्टड़ महाराज का स्मरण व विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भुजिया बाजार में किया गया। पीएमडी इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अमेरिका की ड्यूस बैंक के प्रेसीडेंट पंकज ओझा ने कहा कि, उच्च शिक्षा प्राप्त कर डिग्री प्राप्त करना श्रेष्ठ है और यदि हुनर कौशल अथवा किसी भी प्रकार के कार्य में यदि आप विशेषता रखते हैं, तो विश्व में कहीं पर भी आप अपनी पहचान बना सकते हैं।

वर्तमान में एज्यूकेशन के साथ-साथ स्किल डवलपमेंट होना भी बेहद जरुरी है। सीमित संसाधनों और विकट परिस्थितियों में भी जो विद्यार्थी शिक्षा अर्जित करके आगे बढ़े वही शिक्षा व सुनहरे भविष्य के महत्व को समझ सकता है।

प्रेसीडेंट पंकज ओझा ने कहा कि छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं और उन्हें जल्द पूरा करें तभी सफलता मिल सकेगी। पीएमडी इंस्टीट्यूट के जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि यूथ आइकन पंकज ओझा ने स्वतंत्रता सेनानी गुट्टड़ महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

इस दौरान महेन्द्र शर्मा, कमल शर्मा, सौरभ शर्मा, पुखराज अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, पवन कौशिक, भवानीशंकर सेवक, राजेन्द्र शर्मा, उमेश शर्मा, रामकुमार शर्मा, भानसा, सुमन शर्मा, दीपिका शर्मा, उमा शर्मा, मनस्वी शर्मा, दुर्वाक्षी शर्मा, मिताक्षी शर्मा ने ओझा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन राजभारती शर्मा व अंशुभारती शर्मा ने किया तथा मनमोहन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *