Rajasthan Vidhansbha 2025
बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में सत्ता और विपक्ष के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली। प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एक और पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने नियमों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।
स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए दो टूक कहा, “इस तरह करोगे तो सहयोग की उम्मीद मत करना, मुझे कठोर कार्यवाही के लिए मजबूर मत करो!” बार-बार अपील के बावजूद सदन में शोरगुल जारी रहा, जिससे सत्र का अंतिम दिन भी हंगामेदार बन गया।
वहीं, आज सदन में तीन अहम विधेयकों पर चर्चा होनी है-
- पुराने और गैर-जरूरी कानूनों को खत्म करने का विधेयक
- कोचिंग छात्रों की आत्महत्याएं रोकने और संस्थानों को रेगुलेट करने का विधेयक
- शहरी विकास प्राधिकरणों के नियमों में बदलाव से जुड़ा विधेयक
अब हंगामे के बावजूद ये विधेयक पारित होंगे या नहीं, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।