Amit Shah Operation Sindoor Speech
संसद के मानसून सत्र में आज गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लोकसभा में ऐसा हमला बोला कि विपक्ष की बोलती बंद हो गई। उन्होंने ना सिर्फ सेना की वीरता को नमन किया, बल्कि सबूत मांगने वाले गैंग पर जमकर वार किए।
शाह ने बताया– पहलगाम आतंकी हमले की जांच एक बेहद थकाऊ, लेकिन निर्णायक प्रक्रिया रही—3000 घंटे से ज्यादा पूछताछ, 1055 लोगों से सवाल-जवाब, और फिर आतंकियों को पनाह देने वालों तक पहुंच बनाई गई।
सबूत चाहिए? तो सुनिए—राइफल्स, चॉकलेट्स तक पाकिस्तान से आई थीं!
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की बनी राइफलें, पैकेट्स और अन्य सबूतों के साथ अब ये साफ है कि हमला पाकिस्तान से ही प्रायोजित था।
पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर भी सीधा वार किया—
कल चिदंबरम पूछ रहे थे कि क्या प्रूव है कि आतंकी पाकिस्तान से आए? आज मैं सदन के सामने वो सबूत रखता हूँ। जब हमला साफ है, तब सवाल क्यों? पाकिस्तान को बचाने से आपको क्या मिलेगा?
सबूत मांगने वालों की पोल खुली – ये है नया भारत
शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पर राजनीति करने वालों की साजिशें अब नहीं चलेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पूरी तरह न्यायोचित और सबूतों पर आधारित थी।