RASHTRADEEP NEWS
यह घटना श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र की है। जहां नाबालिग से रेप का मामला सामने आय है। नाबालिग पीडिता और आरोपी के बीच पुराना परिचय है। दोनों का एक दूसरे के यहां आना जाना है। ऐसे में पांच दिन पहले आरोपी पीडिता के घर आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ रेप कर दिया। पीडिता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो पदमपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया। पीडिता जिले के एक गांव की रहने वाली है।
आरोपी हैप्पीसिंह पीडिता का परिचित है। दोनों में परिचय होने के कारण दोनों एक दूसरे के घर आते-जाते थे। तीस जुलाई को आरोपी पीडिता के घर आया। उस समय पीडिता घर पर अकेली। उसकी मां किसी काम से बाहर गई थी। उसे अकेला देखकर आरोपी ने उसके साथ रेप कर दिया।
जांच अधिकारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया है। घटना के संबंध में पीडिता से जानकारी जुटाई गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।