Rajasthan News
राजस्थान के भरतपुर जिले कामां क्षेत्र में मंगलवार रात में एक दर्दनाक हादसे में 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बच्ची खेलते-खेलते गर्म दूध के भगोने में गिरने से झुलसी बच्ची ने जयपुर के जेकेलोन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
जीतेन्द्र सिंह फौजी की बेटी सारिका अपने घर की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान एक बिल्ली के आने से वह डर गई और घबराहट में दौड़ते समय पास में रखे गर्म दूध के भगोने में गिर गई। गर्म दूध में गिरने से मासूम 50% तक झुलस गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
परिजनों ने तुरंत सारिका को कामां अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भरतपुर रैफर किया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जयपुर के जेकेलोन अस्पताल भेज दिया। वहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।