Bikaner News: अज्ञात व्यक्ति ने कार में बैठे डॉक्टर पर स्प्रे करके किया बेहोश, बैग लेकर फरार।
यह घटना बीकानेर के जस्सूसर गेट स्थित एक मिठाई की दुकान के आगे की है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने कार में बैठे व्यक्ति के मुंह पर स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती निवासी पठान खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
याचक ने बताया कि, में डॉ. जगदीश नारायण पुरोहित की गाड़ी चलाता हूँ। जब ने डॉक्टर साहब के साथ जस्सूसर गेट पर मिठाई की दुकान पर गया था। तब में दुकान में था और डॉक्टर साहब कार में थे। इस दौरान एक व्यक्ति आया और कार की विंडो पर स्प्रे कर डॉक्टर साहब को बेहोश करके कार के डैशबोर्ड पर पढ़ा बैग उठाकर फरार हो गया। बैग में कीमती कागजात, सामान ओर नकदी थी। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाशी कर रही है।