RASHTRADEEP NEWS
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस भर्ती में महिलाओं का आरक्षण 30% से बढ़कर 33% करने की घोषणा की है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग में पंचायती राज विभाग के अधीन होने वाली भर्तियों में तृतीय श्रेणी भर्ती में महिलाओं का आरक्षण 33% से बढ़कर 50% करने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री अपने एक्स हैंडल के जरिए स्वयं इसकी जानकारी देते हुए कहा कि संकल्प की पूर्ति, नारीशक्ति को मिली मजबूत प्रदेश की हर बेटी-हर महिला का सम्मान सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार द्वारा ‘तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती’ के बाद ‘पुलिस भर्ती’ में महिला आरक्षण की सीमा 30% से बढ़ाकर 33% करने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वावलंबी, सुरक्षित एवं सशक्त नारी, नए राजस्थान की नींव है और उनके सर्वांगीण उत्थान हेतु हमारी सरकार पूर्णतः संकल्पित है।