Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सफाई कर्मचारियों के आवेदन निरस्त, नए सीरे से भरने होंगे ऑनलाइन फॉर्म…
Image

सफाई कर्मचारियों के आवेदन निरस्त, नए सीरे से भरने होंगे ऑनलाइन फॉर्म…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान शासन विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई थी। जिसके चलते कांग्रेस सरकार में निकाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए किए 9 लाख आवेदन रद्द कर दिए।

अब इसने नए सीरे से आवेदन कर और नए अनुभव ड्राफ्ट के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।क्योंकि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से भर्ती के लिए 27 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में कहीं भी पुराने आवेदनों का मानने का जिक्र नहीं किया है। डीएलबी अधिकारियों ने बताया कि, पुरानी सफाई कर्मचारी भर्ती को रद्द कर दी है तो पुराने आवेदन स्वत: ही निरस्त हो गए हैं, पर कार्मिक विभाग के आदेश के तहत पहले जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है, उन्हें आवेदन करने के दौरान अब आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

पुरानी भर्ती रद्द करने के बाद डीएलबी ने भर्ती के नए नियम बनाए हैं। इसमें भर्ती में मांगा गया अनुभव प्रमाण-पत्र फॉर्मेट का ड्राफ्ट भी बदल दिया और नए नियम भी लागू किए हैं। पूर्व भर्ती में किसी भी प्राइवेट सेक्टर में सफाई और सीवेरज का काम करने वाले ठेकेदार की ओर से अनुभव सर्टिफिकेट मान्य था। इनकी ओर से जारी सर्टिफिकेट अब मान्य नहीं होंगे। अब नगर निगम, नगर निकाय और नगर परिषद में सीवरेज और सफाई का काम करने वाले ठेकेदार का ही अनुभव सर्टिफिकेट मान्य होगा। इसे भी पहले निगम-निकाय में एसआई और सीएसआई वेरिफाई करेंगे। काउंटर हस्ताक्षर नगर निगम में आयुक्त और उपायुक्त कार्मिक, नगर नगर परिषद और नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को करने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर को रात 12 बजे तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *