RASHTRADEEP NEWS
नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। साथ ही उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता जवाहरलाल नेहरू के बाद वे तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे। वहीं मोदी के साथ मंत्री के रुप में शपथ लेेने वाले सांसदों को भी फोन कॉल आने शुरू हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पास भी आज काॅल आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे भी मोदी 3.0 कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे और साथ ही, राजस्थान से अभी तक सिर्फ अर्जुनराम मेघवाल को ही कॉल आया है। जिससे माना जा रहा की अभी सिर्फ उन्हें हु कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। बाते दे, अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे है। वे पिछली मोदी सरकार में कानूनी मंत्री भी रह चुके है।
इन नेताओं को आए काॅल-
- अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रहलाद जोशी, राममोहन नायडू, अर्जुनराम मेघवाल, जीतनराम मांझी, HD कुमारस्वामी, जयंत चौधरी, पी चन्द्रशेखर, चन्द्रप्रकाश चौधरी, अनुप्रिया पटेल को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, ओमबिरला, भूपेन्द्र यादव और गजेन्द्र सिंह एक बार फिर मोदी 3.0 में सरकार का चेहरा नजर आ सकते हैं। बिरला और मेघवाल मंत्रिमंडल की दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं। साथ ही पहली बार सांसद बनी महिमा कुमारी और मन्ना लाल रावत व दूसरी बार जीते भागीरथ चौधरी भी नए चेहरों के तौर पर मंत्रिपरिषद की दौड़ में शामिल हैं।