Operation Mahadev Update
जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में सोमवार सुबह चलाए गए ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी कि यह ऑपरेशन गुप्त खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया।
मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, एक AK-47 राइफल और 17 राइफल ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी हो सकता है। हालांकि सेना ने फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है और आतंकियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सेना ने शाम तक ऑपरेशन महादेव पर विस्तृत ब्रीफिंग की बात कही है।