Pahalgam Terror Attack 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड में आ चुकी है। 22 अप्रैल को हुए निर्मम नरसंहार के बाद सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अल्ताफ लल्ली को एक मुठभेड़ में मार गिराया है।
जानकारी के अनुसार, लल्ली वही आतंकी था, जिसकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलियों से भून दिया गया था, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बंदीपोरा में साझा सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद इलाके को घेर लिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। जो कई घंटों तक चली। इस दौरान लश्कर कमांडर को ढेर कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकी से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई घाटी में आतंक को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम है और आने वाले दिनों में ऐसे ऑपरेशन और तेज़ होंगे।