🟡 Arun Chaturvedi Bikaner
वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को बीकानेर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई GST दरों में कमी को जनता और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार छोटे-बड़े व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए GST को सरल और व्यवहारिक बनाने पर काम कर रही है।
“एक देश, एक टैक्स” का सपना
अरुण चतुर्वेदी ने याद दिलाया कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में GST (Goods and Services Tax) लागू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य था— “एक देश, एक टैक्स” की व्यवस्था लागू करना और जटिल कर प्रणाली से व्यापारियों को मुक्ति दिलाना।
उन्होंने कहा कि पहले देशभर में अलग-अलग कर व्यवस्थाएं थीं जिससे कारोबारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। GST लागू होने के बाद लगातार इसमें सुधार कर इसे अधिक पारदर्शी और सहज बनाया गया है।
सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से
उन्होंने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा देश के सामने सवाल खड़े करने का काम करते हैं। वे भारत का विरोध करने वाली ताकतों के दबाव में आकर बयान देते हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चाहती है कि “घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में बने रहें और उसी आधार पर चुनाव जीता जाए।” चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि भारत और चुनाव आयोग दोनों ही घुसपैठियों को
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल गहलोत, नारायण चोपड़ा, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला, जिला उपाध्यक्ष दीपक पारीक, जिला मंत्री सुमन कंवर शेखावत, चंद्रशेखर शर्मा और अंकुश चोपड़ा सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने कार्यक्रम का संचालन किया।