RASHTRA DEEP NEWS। दिल्ली की सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 23 जून विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस से सब पार्टियां पूछेंगी कि आप इस मुद्दे पर अपना स्टैंड बताइए। उस बैठक का सबसे पहला मुद्दा होगा अध्यादेश। मैं वहां सभी पार्टियों को समझाऊंगा कि ये अध्यादेश तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल कहीं भी आ सकता है। में चाहूंगा की पहला और मुख्य मुद्दा अध्यादेश हो क्यूंकि यह मुद्दा बहुत महावपूर्ण हैं।