RASHTRADEEP NEWS
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में भगदड़ मच गई है। बुधवार शाम को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे गिरने शुरू हो गए थे।
भाजपा को कहा अलविदा
अब तक बीजेपी के जिन भी नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं. इसमें भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह श्योराण का नाम भी शामिल है। सुखविंदर सिंह श्योराण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही फेसबुक पर अलविदा भाजपा लिखकर इसका सार्वजनिक तौर पर ऐलान भी कर दिया। वह बाढ़जा सीट से टिकट के दावेदार थे, लेकिन भाजपा पार्टी ने इस सीट से उमेद पातूवास को टिकट दिया है। जिसके बाद उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को पत्र लिखकर कहा कि वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।