RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में 10, जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाकात की। इसके बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के सवाल पर कहा कि अभी तो प्रोसेस शुरू हुआ है। मैं समझता हूं कि 18 तारीख के आसपास उम्मीद करते हैं। जब सीईसी की बैठक शुरू होगी। तभी बता पाएंगे कि फाइनल कब होगा। सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से शिष्टाचार भेंट की। उनके आशीर्वाद, मार्गदर्शन से ही हम यहां तक पहुंचे हैं। जब भी दिल्ली आते हैं उनसे मुलाकात करते हैं। सीएम गहलोत कहा कि राजस्थान में काम के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने राजस्थान में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। इसी के चलते हम चुनाव जीत रहे हैं। हमने काम से जनता का दिल जीता है। ऐसे में विकास कार्यों की बदौलत प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है। हमारी सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं सो पुरानी पेंशन की बहाली, पेंशन में बढ़ोतरी और फ्री में इलाज जैसी योजनाओं का फायदा मिलेगा।