भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान का संभाग स्तरीय अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संभाग कार्यालय बीकानेर में हुआ, कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रव्वजनल कर हुआ, जिसमे संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़,चुरू और बीकानेर के विजेता प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम संयोजक गजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भवानी पाईवाल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशु कोठरी, दित्तीय आस्था जैन, तृतीय स्थान दीपक शर्मा, रहे, कार्यक्रम में निर्णायक भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा प्रदेश मंत्री रमजान अब्बासी,भाजपा देहात जिला मंत्री श्याम पंचारिया रहे, भाजयुमो शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास और देहात जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर, जिला सहसयोजक भव्य दत्त भाटी, अभिजीत शर्मा, शरद राजपुरोहित, प्रमुख उपस्थित रहें,



