RASHTRADEEP NEWS
हिम्मत सिंह झाला पर लगाए भुगतान नहीं करने का आरोप, आज दिनाक 20.10.2023 से बीकानेर कचहरी परिसर में एसबीआई एटीएम गार्डों,(केयर टेकर ) पर हुए अत्याचार को लेकर अनिश्चित कालीन धरना गार्डों द्वारा शुरू किया गया है लगभग सैकडो गार्डों को नियमो के विरोध ड्यूटी से निकल दिया गया।
सभी गार्डों को पिछले 5 वर्षो का बोनस, पीएफ, रिलीवर चार्ज,सिक्योरिटी राशि, बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया हैधनाराम फौजी के नेतृत्व में सैकडो गार्डों ने एसबीआई के खिलाफ नारेबाजी की व अपनी मांगों के लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी। अगर शीघ्र ही गार्डों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।
सुनील बिश्नोई, पूनम, सुनील सुथार, बिरमाराम मेघवाल, बाबूलाल, जगदीश गोदारा, चंपालाल रैगर, राधेश्याम,मदन, पप्पू महाराज, रामनिवास,हनुमान चौधरी,सुभाष चंद आदि शामिल हुए।