Rajasthan Crime News Today
श्रीगंगानगर के घड़साना क्षेत्र में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां गांव 2 एसटीआर में 15 से 20 बदमाशों ने एक किराना व्यापारी बग्गा सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में बग्गा सिंह को बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
फायरिंग और हथियार की बरामदगी से बढ़ा शक
हमलावर मौके पर एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस छोड़कर फरार हो गए। हालांकि डीएसपी प्रशांत कौशिक ने अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। परिजनों का आरोप है कि कुछ शराब ठेकेदारों से पुराना विवाद चल रहा था, और हमले के पीछे उन्हीं का हाथ हो सकता है।
पोस्टमॉर्टम से परिजनों का इनकार
बग्गा सिंह के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव नहीं उठाएंगे।