RASHTRADEEP NEWS
हरियाणा के जींद जिले के उचाना विधानसभा हलके में सोमवार रात चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर रावण की गाड़ी पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने हंगामा करते हुए गाड़ी पर पत्थर फेंका और ध्यान भटकाने के लिए धूल मिट्टी भी उड़ाई।
घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दुष्यंत चौटाला और पुलिस के बीच जमकर बहस भी हो गई। इस वजह से कई घंटों तक यहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

बता दें कि उचाना में दुष्यंत चौटाला जेजेपी प्रत्याशी हैं और चंद्रशेखर उनके समर्थन में रोड शो करने आए थे। देर शाम को इनका काफिला उचाना कलां गांव में पहुंचा था। दुष्यंत और चंद्रशेखर रथ पर आगे चल रहे थे। इनकी कारें पीछे काफिले में थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने हूटिंग करते हुए गाड़ी पर पत्थर मार दिए जिससे चंद्रशेखर की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। रोड शो को मौके पर रोक दिया गया और दुष्यंत और चंद्रशेखर भी रथ से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच आ गए। कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में सूचना फैल गई कि दुष्यंत के काफिले पर हमला हो गया और कार्यकर्ता भी जुटने लगे। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए कहा लेकिन एसएचओ ने कहा कि पर्चा दर्ज कर लेते हैं। इस पर दुष्यंत ने चेतवानी दी कि आपके पास कार्रवाई के लिए एक घंटे का समय है। इस दौरान यहां खूब भीड़ जुटी रही।