Bikaner News
अगर आप जन्म, मृत्यु या विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि बीकानेर नगर निगम सहित सभी पंजीयन सेवाएँ 20 और 21 मार्च को पूरी तरह से बंद रहेंगी।
क्यों हो रही हैं सेवाएँ बंद?
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर के मुख्य रजिस्ट्रार एवं निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव दिनेश सिंघवी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पहचान पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (BSDC) में माइग्रेट किया जाएगा। इस तकनीकी अपग्रेड के कारण दो दिनों तक जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।