RASHTRADEEP NEWS
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराया। क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम का मुकाबला भारत से हुआ, जो की दो बार विश्वकप जीत चुका है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241(10) का टारगेट दिया ओर ऑस्ट्रेलिया ने 241(4) रन बना कर जीत हासिल करी। महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की शानदार पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इसके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। विराट के विकेट के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आई। केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचा दिया था। मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया जबकि बुमराह ने 2 विकेट झटके।
इसके बाद ट्रेविस हेड ने क्रीज पर पैर जमाया और अर्धशतक ठोक दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में भिड़ रही हैं। इससे पहले दोनों का आमना सामना साल 2003 में हुआ था। जब कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप मैच के फाइनल में भारत को 125 रन से हराया था। भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप पर कब्जा जमाया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 28 साल बाद भारत को वनडे में विश्व विजेता बनाया था।