Bikaner News
आज बीकानेर जिले के दंतौर विकास सर्वाजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त बिकाणा शपथ ग्रहण एंव स्कूल के छात्र -छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री राम बाल भारती स्कूल सूरज कॉलोनी बीकानेर में किया गया।

इस अवसर पर दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के सचिव रामकिशोर सियोल द्वारा नशे के कारण, नशे पर निर्भरता और इससे होने वाले विभिन्न प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त भारत संकल्प का सपना साकार करने में हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण है ।नशे की प्रवृति के कारण ही समाज में अपराध बढ़ते हैं एवम् आत्म हत्या के प्रकरण भी बढ़ते जा रहे हैं। इन सबकी रोकथाम के उपाय बताए l
नशा मुक्ति केंद्र दंतौर के परियोजना निदेशक राजकुमार जी ने बताया कि आज युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति है । तथा केंद्र तथा स्कूल के कार्मिको एंव बच्चों उत्साह वर्धन किया ।
सी पी एल आई के परियोजना समन्वयक मुकेश बिश्नोई ने नशे से जीवन में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि नशे के कारण समाज में युवाओं के साथ-साथ पूरे घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं। मैनेजमेंट अधिकारी नवीन जी स्वामी ,अध्यापक रामदयाल सिंह, शिक्षक मामराज जी , शिक्षक श्रवण जी ने कहा कि ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कर जागृति पैदा करनी होगीं।