Bikaner News
आज बीकानेर जिले के दंतौर विकास सर्वाजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कॉलेज के छात्र -छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एंव M.N.इंस्टिट्यूट शिव बाड़ी बीकानेर में किया गया।

इस अवसर पर दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के सचिव रामकिशोर द्वारा नशे के दुरूपयोग पर विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आज देश के युवाओं को नशे कि लत ने ऐसा जकड़ रखा जैसे अपने शिकार को कोबरा जकड़ कर रखता है और नशे के कारण ही समाज में अपराध की प्रवर्ति को बढ़ावा मिलता है, जिससे देश के युवा बर्बादी की तरफ बढ़ रहे है इसलिए हम सब को मिलकर इस प्रवर्ति को रोकने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी,नशे से होने वाले भयानक प्रभावो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सियोल ने बताया कि नशा मुक्त भारत संकल्प का सपना साकार करने में हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण है।

नशा मुक्ति केंद्र दंतौर के परियोजना निदेशक राजकुमार जी ने नशे के प्रकार एंव कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया कि आज युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति है। सी पी एल आई के परियोजना समन्वयक मुकेश बिश्नोई ने नशे से प्रति संवेदनशीलता, और युवाओं में बढ़ते हुए नशे प्रति आकर्षकता कि रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करी।

इस अवसर पर ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कि अधीक्षक मोनिका जी गोदारा तथा M. N. इंस्टिट्यूट के नर्सिंग विभाग के प्राचार्य श्री अनीश पठान ने सक्रिय भागीदारी निभाई तथा उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कर जागृति पैदा करनी होगीं l
कार्यक्रम के दौरान ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक श्री राजीव गुप्ता, समूह अनुदेशक श्री राजेंद्र , श्री विजय सुथार तथा M. N.इंस्टिट्यूट के कार्मिकगण उपस्थित रहे l