Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • 23 नवंबर को मतदान के दिन अझूब सावा, मतदान की तारीक बदली जायेगी या नही??
Image

23 नवंबर को मतदान के दिन अझूब सावा, मतदान की तारीक बदली जायेगी या नही??

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है। दिल्ली में चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा ऐव चुनाव की तारीखों की ऐलान किया। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवम्बर को होगी। यानी राजस्थान में जिस दिन वोटिंग होगी, उस दिन देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा रहेगा। लोकतंत्र के उत्सव के दिन प्रदेश के करीब 45 हजार से अधिक घरों में शादियों का उत्सवी माहौल रहेगा। ऐसे में क्या लोग घरों से वोट देने निकल पाएंगे, इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही लोग चुनावी उत्सव में व्यस्त हो जाएंगे। 23 नवम्बर को एक ओर जहां मतदान होगा, दूसरी ओर देवउठनी एकादशी पर बड़े स्तर पर शादी-ब्याह होने से लोग दूसरे गांव में भात भरने जाएंगे। वहीं कुछ बारात भी एक गांव व कस्बे से दूसरे गांव कस्बे में जाएगी। हलवाई, बैंड बाजे वाले, कैटरिंग वाले और पुजारी के साथ शादी समारोह से जुड़े पुजारी भी बड़े सावे के चलते व्यस्त रहेंगे। ऐसे में मतदान प्रतिशत प्रभावित होने की संभावना बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *