Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • दशम पर कलाकारों के द्वारा गूंजे बाबा के पारंपरिक भजन…
Image

दशम पर कलाकारों के द्वारा गूंजे बाबा के पारंपरिक भजन…

RASHTRADEEP NEWS

 शुक्रवार की शाम को बाबा रामदेव मित्र एकता समिति द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज की दशम पर रोशनी घर मार्ग स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर के प्रांगण में अलग-अलग क्षेत्रों में 2 दर्जन से ज्यादा। उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों  का सम्मान किया गया। और साथ ही सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी थे।

अध्यक्षता राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के सचिव अनिल पाहुजा ने की। सम्मानित  कलाकारों में नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, रामकिशोर यादव, पवन कुमार चढ्ढा, घनश्याम सोलंकी, हरीश रावल,समाजसेवियों में भैराराम नायक, एनडी कादरी, रामकिशन महाराज,  शाकिर हुसैन चौपदार एवं डेढ़ दर्जन से ज्यादा पत्रकारों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर बीकानेर के स्थानीय भजन कलाकारों के द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज के परंपरागत भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। बाबा रामदेव जी मंदिर के संस्थापक बंजरग लाल गहलोत, शालिनी गहलोत, धुरेन्द्र गहलोत एवं दुष्यंत गहलोत द्वारा मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य गुंजन सोनी, कार्यक्रम आयोजक सुशील यादव, अनिल पाहुजा, सैय्यद अख्तर एवं भवानी आचार्य का माला, शॉल , दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत  में शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण में बाबा की ज्योत व आरती सभी मौजूद भक्तजनों द्वारा की गई। इस अवसर कलाकार राजेंद्र बोथरा, हरीश रावल, नारायण बिहाणी, इस्माइल एवं कलाकारों के द्वारा बाबा के पारंपरिक भजनों को गाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *