Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • कल जयपुर जाम, ब्राह्मण महापंचायत में शिरकत करेंगे देशभर के 5 लाख से अधिक ब्राह्मण…
Image

कल जयपुर जाम, ब्राह्मण महापंचायत में शिरकत करेंगे देशभर के 5 लाख से अधिक ब्राह्मण…

ब्राह्मण समाज के अग्रणी संगठन विप्र सेना द्वारा आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में देश भर के नेता , जगतगुरु, संत , और समस्त ब्राह्मण समाज कल बङी संख्या मे हिस्सा लेगें।

देश भर के ब्राह्मण 35 हजार से अधिक फाॅरवहीलर गाङियो मे पहुंचेगे , और 5 हजार के करीबन देश भर से बसे, तीन हजार से अधिक टैक्टर आयेंगे जयपुर।
कई शहरो से ट्रेन हुई बुक , केवल हरियाणा राज्य से 25000 ब्राह्मण आयेंगे जयपुर।

आज एक दिन पहले विधाधर नगर स्टेडियम में एक मीटिंग मे दस हजार लोग शामिल है !! तो कल यह संख्या 5 लाख से 10 लाख तक जा सकती है ! विप्र सेना प्रदेश मंत्री चैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान का एक ऐसा अनुठा और सभ्य समाज है जिसकी महापंचायत मे अगुवाई कोई नेता नही अपितू संत समाज करेंगे।

इस महापंचायत के लिए जगतगुरु, बाबा बागेश्वर धाम , पतंजलि योग से बालकृष्ण शास्त्री, कई केन्द्रीय मंत्री , उप मुख्य मंत्री , राज्य मंत्री , सांसद , विधायक कई एक्टर, लेखक महापंचायत मे पहुंचने के लिए अपील ,कर चुके है। विप्र सेना और ब्राह्मण महापंचायत पर कई गाने आफिसियल सिगंर गा चुके है।

इतने विशाल प्रोग्राम की खास बात यह है कि यहां लाखो लोगो के लिए जयपुर मे समाज की और से खाने की व्यवस्था की गई है, और हेलीकॉप्टर से कल पुष्प वर्षा भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *