RASHTRADEEP NEWS
बजरंग दल बीकानेर की बैठक बिनादेसर हाउस बीकानेर स्थित विभाग कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के विभाग संयोजक एव प्रांत सुरक्षा प्रमुख दुर्गा सिंह शेखावत ने की। बैठक में बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम के संबंध में मंत्रणा की गई। बैठक में बजरंग दल बीकानेर महानगर के गौरक्षा प्रकल्प के नवीन दायित्वों की जिम्मेवारी प्रदान की गई। जिसमें प्रकल्प में जगदीश कुमावत (जेडी) को महानगर गो रक्षा प्रमुख एवं हैप्पी व्यास

नवरत्न उपाध्याय, रोहित सांखला, प्रह्लाद जाजडा को महानगर सह गोरक्षा प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
