Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बजरंग तंवर बने माली-सैनी फाऊंडेशन के अध्यक्ष…
Image

बजरंग तंवर बने माली-सैनी फाऊंडेशन के अध्यक्ष…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर माली/सैनी समाज के उत्थान और विकास के लिए एक नई संस्था का गठन किया गया है। माली/सैनी फाउंछेशन का गठन किया। जिसमे बजरंग तंवर को इस संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह संस्था का उद्देश्य समाज के युवाओं को एकजुट करने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और कार्यों के माध्यम से समाज के हितों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगी। मीटिंग में अशोक कच्छावा, उमेश सोलंकी, दुष्यंत तंवर, राजकुमार खडगावत, मुरली पंवार, कुलदीप तंवर, पवन गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, डीके तंवर, कमल गहलोत, गणेश पंवार, रोहित खडगावत, ललितभान सोलंकी, पंकज गहलोत, राकेश सांखला, कमल गहलोत, राहुल सांखला, गौरीशंकर भाटी व आदि उपस्थित रहे।

यह रहेंगे माली/सैनी फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्यों-

  • शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सांस्कृतिक मूल्यों और विरासत को संरक्षित करना महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना।
  • युवाओं को नेतृत्व और सामुदायिक सेवा के अवसर प्रदान करना।

अध्यक्ष बजरंग तंवर ने कहा,“मैं माली सैनी समाज के युवाओं के साथ मिलकर काम करने और हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

साथ ही कहा, माली सैनी फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। यह संस्था बीकानेर माली सैनी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है और यह आशा की जाती है कि यह समाज के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *